September 30, 2024

लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के जीवन में आया बदलाव : मुख्यमंत्री चौहान

0

मुख्यमंत्री मामा से स्कूटी की चाबी पाकर कर प्रसन्न हुई छात्राएँ
मुख्यमंत्री चौहान ने पाचौर में 21 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम पाचौर में जन संवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में 21 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत की 9 सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबियों के साथ विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मैं परिवार की अवधारणा को चरितार्थ कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूँगा। मुख्यमंत्री भाई के रहते किसी भी बहन को परेशान नही होने दूँगा। बहनों का जीवन सदा खुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को घर-परिवार में सम्मान दिलाया है। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। वे आत्म-निर्भर हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अक्टूबर माह से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, किसानों, महिलाओं के साथ ही बच्चों की शिक्षा के उन्मुखीकरण के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है। पूर्व सरकार में बंद की गई सभी योजनाओं को फिर से शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे परिवार जिन्हें आवास योजना का लाभ नही मिला है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *