November 28, 2024

मुजफ्फरपुर नाव हादसाः एक बच्चे और एक युवक का मिला शव, 9 की तलाश में जारी

0

 मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर मेंबागमती नदी में गुरुवार के हुए दर्दनाक नाव हादसे में एक बच्चे और एक युवक की डेड बॉडी बरामद की गई है। बच्चे की पहचान अजमत के रूप में हुई है जिसकी उम्र 4 साल है। उसके पिता नाम मोहम्मद नौशाद है जो भटगामा गांव का रहने वाला है। दूसरी ओर युवक की पहचान मो शमसूल,45 वर्ष पिता मो अयूब के रूप में की गयी है।  शुक्रवार को गांव के स्कूल के पास नदी किनारे अजमत की लाश मिली डेड बॉडी मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और को उठाकर घर ले गए पुलिस उसके घर पहुंच गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गुरुवार को जिले के गायघाट में यह हादसा हुआ था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अजमत के परिजनों से बात कर रही है। गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को पूरी घटना पर नजर रखने का आदेश दिया था। सीएम ने कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन ठीक से चलाएं और पड़ित परिवारों की पूरी मदद करें।  पुलिस कोशिश कर रही है कि परिजनों से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कराई जाए। अजमत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।  मो शमसूल के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस बीच अभी तक 9 नाव सवार अभी भी लापता है। उनकी खोज के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को अंधेरा होने के बाद ऑपरेशन रोक दिया गया था।
 
शुक्रवार को अहले सुबह से एनडीआरफ एसडीआरएफ और पटना से आई गोताखोर की टीम ने एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें जहां वही मौके पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के अधिकारी जमे हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।  घटना स्थल पर आज भी भी भारी भीड़ जुट गई है। जिला अधिकारी प्रणव कुमार डीसी आशुतोष द्विवेदी प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह एसडीओ पूर्वी सहित तमाम पदाधिकारी को लेकर चौकस हैं। स्थानीय विधायक निरंजन राय और सांसद अजय निषाद ने घटना पर दुख जताया है।

बताते चलें कि गुरुवार को मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में बेनीबाद के पास मधुरपट्टी से भटगामा जा रही नाव पलट गई। नाव पर स्कूली बच्चों और महिलाओं समेत 30 से अधिक लोग सवार थे।  इस भीषण हादसे में नाव पर सवार स्कूली बच्चों समेत 12 लोग लापता हो गए। घटना में कम से कम 20 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में दजर्लनभर स्कूली बच्चे शामिल थे। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *