फार्मेसी के 86 कॉलेजों की मान्यता अटकी, प्रवेश के लिए पंजीयन कल से
भोपाल
फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया (एफसीआई) ने अभी तक प्रवेश कराने के लिए 86 फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता और निरंतरता जारी नहीं की है। जबकि कल से तकनीकी शिक्षा विभाग कॉलेजों में दाखिले कराने के लिए पंजीयन शुरू कराएगा। प्रदेश में 116 बीफार्मा और 116 डीफार्मा कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसमें अभी तक बीफार्मा के 30 कॉलेजों को ही मान्यता मिली हुई है।
एफसीआई ने वर्तमान सत्र 2022-23 में बीफार्मा और डीफार्मा कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए मान्यता और निरंतरता जारी नहीं की है। इससे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उन्हें संबद्धता नहीं दे सका हैं। विभाग कल से बीफार्मा और डीफार्मा में प्रवेश देने के लिए पंजीयन शुरू कराएगा। काउंसलिंग में भागीदारी करने के लिए विभाग के पास बीफार्मा के 30 कॉलेज ही पहुंच सके हैं। जानकारी के मुताबिक एफसीआई कॉलेजों के निरीक्षण कराने के बाद उनकी फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं करा सका है। मान्यता नहीं मिलने से कॉलेज संचालकों में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि विभाग ने प्रवेश देने का कार्यक्रम जारी कर दिया है और उनके पास प्रवेश देने के लिए एफसीआई की मंजूरी नहीं है।