फिनलैंड से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर
स्पलिट (क्रोएशिया).
गत चैंपियन कनाडा ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई लेकिन अमेरिका की टीम फिनलैंड के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फिनलैंड ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण के मुकाबले में ओटो विरटेनेन ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 7-6(5) 1-6 7-6(7) से हराया जबकि एमिल रुसुवोरी ने टॉमी पॉल को 7-6(1) 6-4 से हराकर पदार्पण कर रहे फिनलैंड को जीत दिलाई।
ग्रुप डी से फिनलैंड के अलावा नीदरलैंड ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई जिसके मुकाबले नवंबर में स्पेन के मलागा में खेले जाएंगे। कनाडा ने चिली को 2-1 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा की ओर से एलेक्सिस ग्लेरन्यु ने एलेजांद्रो तबिलो को 6-3 7-6(5) से शिकस्त दी। निकोलस जैरी ने गैब्रिएल डियालो को 6-4 6-4 से हराकर चिली को बराबरी दिलाई।
ग्लेरन्यु ने हालांकि वासेक पोसपिसिल के साथ मिलकर मार्सेलो टोम्स बारियोस वेरा और ताबिलो को 6-3 7-6(7) से हराकर कनाडा को अगले दौर में जगह दिलाई। पिछले साल के उप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने भी मैनचेस्टर में ग्रुप बी में स्विट्जरलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। चेक गणराज्य सर्बिया को 3-0 से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा। वेलेन्सिया में दो जीत के साथ ये दोनों टीम इस मुकाबले से पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकी थी।