इंदौर में दिनभर जारी रहेगी हल्की वर्षा
इंदौर
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में दिनभर हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा शाम से वर्षा की गतिविधियां और तेज होंगी। गौरतलब है कि एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रविवार सुबह 5.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई। वहीं दोपहर बाद शहर में हल्की बूंदाबांदी का असर भी दिखाई दिया। शाम 5.30 बजे बाद एयरपोर्ट क्षेत्र वर्षा पौन घंटे तक वर्षा के तेज बौछारें पड़ीं। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं।
भोपाल स्थिम मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके कारण रविवार को झाबु्र व आलीराजपुर में अच्छी वर्षा हुई। वहीं इंदौर व धार में में कुछ-कुछ हिस्सों में वर्षा हुई। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा के हिस्से में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर सोमवार से शहर में भी दिखाई देगा। सोमवार को दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम से शहर में तेज वर्षा होगी। मानसून ट्रफ लाइन के मप्र से गुजरने के कारण अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से अब 12 जुलाई से शहर में वर्षा की गतिविधियां लगातार रहेगी और इसमें तेजी दिखाई देगी।