कोलार में निकली बाबा रामदेव की भव्य कलश यात्रा
दो दिवसीय जन्मोत्सव संपन्न, जागरण में बही भक्ति रस की धारा
भोपाल
बाबा रामदेव दरबार मंदिर रुणिचा धाम सेवा समिति की ओर से कोलार की राजहर्ष कॉलोनी के बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित राजस्थान के लोक देवता श्री बाबा रामदेव का दो दिवसीय जन्मोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
मंदिर के पुजारी राजेश गुरु ने बताया कि जन्मोत्सव का प्रारंभ 16 सितंबर, शनिवार को शाम आठ बजे से भजन-कीर्तन और जागरण के कार्यक्रम के साथ हुआ था, जिसमें शहर के कई जाने-माने भजन गायकों ने प्रस्तुतियां दीं। दूसरे दिन, रविवार को सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली गई, जो बाबा के जय घोष के साथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई नयापुरा स्थित बीजासेन मंदिर पहुंची। वापस रामदेव मंदिर पहुँचने पर यात्रा का समापन हुआ। शाम पांच बजे कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
जागरण में भक्त भाव-विभोर
जन्मोत्सव का प्रारंभ 16 सितंबर, शनिवार को शाम आठ बजे भजन-कीर्तन और जागरण के कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें गायक गुड्डू रंगीला, गायिका सोनू सिंह और रिंकी ने अपनी जादुई आवाज़ में बाबा के भजनों की स्वर लहरियाँ बिखेरीं। उन्होंने 'रुण झुण बाजे घूँघरा जी कोई, रुण झुण बाजे घूँघरा। घोड़ी री खुरताल जी… अजमल जी रा कंवरा, भूलूं ना एक घड़ी, महाराज कंवर ने, भूलूं ना एक घड़ी …' और 'थाने रामदेव परणावे, परनिजो भाटी हरजी, इन रे जुगड़ा में, शगाई मत करो बावजी, बाबा रामदेव परणावे, पर्णीजो भाटी हरजी …' आदि प्रस्तुत करके बाबा के भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।