धनबाद IIT में 71 असिस्टैंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती, 27 अक्टूबर तक करें अप्लाई
धनबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद ने प्रोफेसर, असिस्टैंट प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर की 71 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईआईटी धनबाद की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iitism.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी धनबाद भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:
आईआईटी के इस भर्ती अभियान में कुल 71 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। आवेदन जिन पदों के लिए मांगे गए हैं उनमें असिस्टैंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद हैं।
आईआईटी धनबाद वैकेंसी योग्यता:
अभ्यर्थियों के पास प्रथम श्रेणी से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। या संबंधित ब्रांच में समकक्ष योग्यता हो। अभ्यर्थियों के पास पीएचडी कोर्स वर्क में अच्छा सीपीआई/सीजीपीए या पर्सेंटेज होना चाहिए।
आईआईटी धनबाद भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आईआईटी धनबाद भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।