November 28, 2024

Account खाली फिर भी UPI से होगा ऑनलाइन भुगतान, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0

नईदिल्ली

क्या आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं. तो आपके लिए ये काम की खबर है. अब अगर, आपके खाते में पैसा नहीं होगा तो भी यूपीआई के माध्यम से आप अपना पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा इसकी इजाजत दे दी गयी है. अब यूपीआई के ग्राहक पहले से तय सीमा तक पैसे यूपीआई से क्रेडिट पर लेकर खर्च कर सकेंगे. कोई भी यूपीआई प्लेटफॉर्म अपने यूजर को एक क्रेडिट लाइन (Credit Line) फैसिलिटी ऑफर कर सकेगी. ये ठीक क्रेडिट कार्ड के तहत काम करेगी. मगर, इसकी सीमा क्रेडिट कार्ड से कम और सीमित होगी. आइये जानते हैं कि यूपीआई में क्या बदलाव आया है और इस ऑप्शन को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूपीआई प्लेटफॉर्म में क्या बदलाव आया?

आरबीआई के द्वारा यूपीआई को पूर्व-स्वीकृत ऋण सुविधा से जोड़ने की मंजूरी देने के बाद यूजर्स को एक बड़ा बदलाव मिलने वाला है. अभी से पहले यूजर्स अपना यूपीआई सेविंग्स अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड से लिंक करके इस्तेमाल कर सकते थे. मगर, अब यूपीआई यूजर्स यूपीआई सर्विस देने वाली कंपनी के द्वारा दिया जा रहा प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर के भी यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. बैंक के द्वारा लोगों को यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने और इसके इस्तेमाल को और ज्यादा सरल और सुलभ बनाने के लिए इस ऑफर की शुरूआत की गयी है. अभी से पहले आप केवल उतने ही पैसे का इस्तेमाल करते थे जितना आपके खाते या वॉलेट में होता था.

आरबीआई ने किस बात की दी मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी पूर्व-स्वीकृत ऋण सुविधा को भी यूपीआई प्रणाली में शामिल करने की घोषणा की. ये घोषणा 4 सितंबर को की गयी थी. अभी तक यूपीआई प्रणाली के जरिये सिर्फ जमा रकम का ही लेनदेन किया जा सकता थी. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके तहत बैंकों में पहले से मंजूर ऋण सुविधा से स्थानांतरण/को स्थानांतरण की मंजूरी देने की बात कही गई थी. फिलहाल बचत खाते, ओवरड्रॉफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है. रिजर्व बैंक ने ‘बैंकों में पूर्व-स्वीकृत ऋण सुविधा का यूपीआई के जरिये परिचालन’ पर एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि यूपीआई के दायरे में अब ऋण सुविधा को भी शामिल कर लिया गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया कि इस सुविधा के तहत व्यक्तिगत ग्राहक की पूर्व सहमति से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा व्यक्तियों को जारी पूर्व-स्वीकृत ऋण सुविधा के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, ऐसा होने से लागत कम हो सकती है और भारतीय बाजारों के लिए अनूठे उत्पादों के विकास में मदद मिल सकती है. मोबाइल उपकरणों के माध्यम से चौबीसों घंटे तत्काल धन हस्तांतरण के लिए उपयोग किए जाने वाले यूपीआई से लेनदेन अगस्त में 10 अरब का आंकड़ा पार कर गया. जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब था.

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन क्या है

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन यूपीआई के द्वारा एक तरह की ओवरड्राफ्ट सुविधा है. गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्वि या किसी भी अन्य यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर के एप पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर से सुविधा को एक्टिवेट करनी की इजाजत लेनी होगी. सर्विस प्रोवाइडर अपनी सीमा या आपके बैंकिंग के इतिहास के आधार पर क्रेडिट लाइन का अप्रूवल देगा. इसके बाद, आप क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर आपसे सीमा पर कुछ चार्ज ले सकते हैं. जबकि, कुछ बैंक आपको पैसे चुकाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत दे सकते हैं. ये ठीक बाइ नाऊ पे लेटर जैसा विकल्प है. हालांकि, कुछ बैंक क्रेडिट लाइन अप्रुव करने के लिए आपसे वन टाइम प्रोसेसिंग फीस भी वसूल सकते हैं.

क्या है बॉय नॉउ पे लेटर

"बॉय नॉउ पे लेटर" के माध्यम से विभिन्न व्यापारों या ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स पर व्यक्ति आसानी से उत्पाद खरीद सकते हैं और उसे बाद में कुछ विशेष समयावधि में चुकाने का वादा करते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उत्पादों या सेवाओं को आसानी से खरीदने का मौका देना होता है और उन्हें लॉन या क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य पेमेंट विकल्पों की आवश्यकता नहीं होती है. इस तरीके से, ग्राहक अपने पसंदीदा उत्पादों को आसानी से खरीद सकते हैं, और उसे चुकाने की समय सीमा और अनुशासन से पालन करते हुए चुका सकते हैं. यह एक लोकप्रिय वित्तीय सेवा है जो उपभोक्ताओं को बिना तत्काल पैसे खर्च किए उत्पाद खरीदने की सुविधा प्रदान करती है. कृपया ध्यान दें कि "बॉय नॉउ पे लेटर" विकल्प विभिन्न व्यापारों और बैंकों द्वारा प्रदान किया जा सकता है, और इसकी विशेषताएं और शर्तें भी विभिन्न संस्थाओं के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. आपको अपनी खरीददारी के लिए बॉय नॉउ पे लेटर विकल्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए विशेष संस्थाओं या ई-कॉमर्स पोर्टल्स से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *