मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में लगेगा तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 21 से
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त को है और इससे ठीक दो पहले नगर नगर रायपुर के द्वारा बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 21 से 23 अगस्त तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अगस्त हैं। इस दौरान राजधानी रायपुर के साथ हैदराबाद और मुंबई के स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
नगर निगम मुख्यालय भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन, 23 अगस्त को सेवा-समर्पण के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर तीन दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। शिविर में राजधानी रायपुर के अलावा हैदराबाद और मुंबई के स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज कराने के लिए आम नागरिक 20 अगस्त तक अपना पंजीयन बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में स्थित काउंटर में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस शिविर का न सिर्फ रायपुर नगर निगम क्षेत्र, बल्कि पूरे रायपुर जिले के लोग लाभ उठा सकते हैं। इस पूरे आयोजन में संस्था बढ़ते कदम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इन बीमारियों से जुड़े एक्सपोर्ट होंगे शामिल
डॉक्टर रत्न झा (किडनी रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टर संगीता झा (हार्मोन्स विशेषज्ञ ) डॉक्टर पंकज चतुवेर्दी ( कैंसर विशेषज्ञ ) डॉक्टर राजीव मेनन ( हृदय विशेषज्ञ) डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल नदीम (लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन) नामी डॉक्टर मौजूद रहेंगे।