November 29, 2024

DTE ने काउंसलिंग पर लगाया विराम, MBA की 20 हजार सीटें रिक्त रह गई

0

भोपाल

तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) की आनलाइन काउंसलिंग पर विराम लग गया है। वर्तमान में सिर्फ बी प्लानिंग में प्रवेश दिए जा रहे हैं। काउंसलिंग में सबसे ज्यादा क्रेज एमबीए में था। एमबीए की 57 हजार सीटों पर 37 हजार एडमिशन हुए हैं।

करीब 20 हजार सीटें रिक्त रह गई हैं, अब वह रिक्त ही रहेंगी। इसी तरह बीटेक में 40 हजार 50 एडमिशन के बाद 29 हजार सीटें रिक्त हैं। उक्त सीटें पर अब प्रवेश नहीं होंगे। विभाग ने काउंसलिंग आगे नहीं संचालित करने का निर्णय कर लिया है।

डीटीई ने वर्तमान सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया पर फुलस्टॉप लगा दिया है। विभाग के डिप्लोमा, यूजी और पीजी में करीब 20 कोर्स में दो लाख 13 हजार 538 सीटें मौजूद हैं। इसमें ईडब्ल्यूएस, टीएफडब्ल्यू सहित एक लाख 41 हजार 657 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अभी भी 34 फीसदी सीटें रिक्त हैं। काउंसलिंग पर विराम लगने के बाद अब कॉलेजों में कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएंगी। हालांकि फार्मेसी की करीब दो हजार सीटें खाली हैं।

ईडब्ल्यूएस व टीएफडब्ल्यू की स्थिति: इंजीनियरिंग में ईडब्ल्यूएस 6434 और टीएफडब्ल्यू 1700 सीटें हैं, जिसमें 2360 और 1244 प्रवेश हुए हैं। इसी तरह बी और डीफार्मा में ईडब्ल्यूएस की 1518 सीटों में से 612 और टीएफडब्ल्यू 802 में से 393 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। वहीं, एमबीए की 5348 ईडब्ल्यूएस की सीटों में से 800 और 1970 टीएफडब्ल्यू की सीटों में 392 दाखिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *