टाटानगर से हावड़ा के बीच अब दौड़ेगी वंदे भारत, जानें कब से शुरू होगी इसकी सेवा
जमशेदपुर
टाटा-हावड़ा के बीच 24 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इसका परिचालन टाटानगर से प्रारंभ होगा। सांसद ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी फोन पर दी। वैसे इसकी आधिकारिक घोषणा संभवतः शुक्रवार को की जाएगी।
काफी दिनों से थी इस ट्रेन की मांग
सांसद ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के लिए मैंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है। बता दें कि शहर में टाटानगर से हावड़ा तक के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी।
यह झारखंड को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत है। इससे पहले रांची से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू की गई थी।
बीते 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन रांची से पटना के बीच की दूरी 5.50 घंटे में तय कर लेती है।