November 28, 2024

वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने किया संजू सैमसन को इग्नोर तो बोले हरभजन सिंह ‘यह अजीब है, मगर…’

0

नई दिल्ली

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि संजू सैमसन दुर्भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। मगर उनका कहना है कि टीम में पहले से ही ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो विकेट कीपर है। वनडे में 55.71 का औसत होने के बावजूद सैमसन की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी है। हालांकि, हरभजन ने यह समझाने की कोशिश की कि जब विकेटकीपरों की बात आती है तो सैमसन केएल राहुल और ईशान किशन से पीछे क्यों हैं।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'संजू सैमसन के बाहर होने से काफी बहस छिड़ गई है। अगर आपका वनडे में औसत 55 का है और फिर भी आप टीम का हिस्सा नहीं हैं तो यह निश्चित रूप से अजीब है। लेकिन मुझे लगता है कि संजू को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान किशन हैं। दोनों विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं।'

भज्जी ने आगे कहा 'संजू को अपने मौके का इंतजार करना होगा। मुझे पता है कि कभी-कभी इसे स्वीकार करना मुश्किल होता है और कोई भी निराश हो सकता है। लेकिन उम्र उसके पक्ष में है और मैं उससे कड़ी मेहनत जारी रखने और अपने समय का इंतजार करने का आग्रह करता हूं।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि वह अगर सिलेक्टर होते तो वह भी वनडे क्रिकेट में केएल राहुल को संजू सैमसन से पहले टीम में चुनते और जिस तरह ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बल्लेबाजी की थी उसकी वजह से सैमसन इस लिस्ट में काफी पिछड़ गए हैं।

उन्होंने कहा 'अगर मुझे केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच चयन करना है, तो मैं निश्चित रूप से राहुल को चुनूंगा क्योंकि वह नंबर 4, नंबर 5 पर स्थिरता प्रदान करते हैं। सैमसन भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं और इच्छानुसार छक्के लगा सकते हैं, लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि आप एक टीम में तीन विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं रख सकते। उन सभी को खिलाना मुश्किल होगा।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *