November 28, 2024

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से जाने वालों के लिए गुड न्यूज

0

नईदिल्ली

 अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगने वाली भीड़भाड़ और ट्रैफिक से अब छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल दिल्ली के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, इंद्रलोक और लक्ष्मी नगर पर मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन (MMI) से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। DMRC ने इसके लिए टेंडर भी जारी किया है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य मेट्रो स्टेशन के बाहर साइकिल, ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा के लिए लेन बनाकर स्टेशनों के पास भीड़ को कम करना है।

बता दें कि MMI मेट्रो स्टेशनों को ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों जैसे बस, ऑटो और ई-रिक्शा से जोड़ता है। इसमें लास्ट-मील कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए मेट्रो स्टेशनों के आसपास के 300 मीटर के इलाके को कॉन्फ़िगर करना शामिल है। इस प्रोजेक्ट के तहत कई तरह के वाहनों के लिए नई सड़कें, फुटपाथ और पार्किंग बनाए जाएंगे। डीएमआरसी के नेटवर्क में 69 मेट्रो स्टेशनों पर MMI कार्य लागू किया गया है। DMRC के एक अधिकारी ने कहा, 'प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को बिना किसी रुकावट और आसान सफर देने के लिए डीएमआरसी ने चांदनी चौक, इंद्रलोक और लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशनों पर एमएमआई सुविधाओं के लिए टेंडर जारी किया है। उन्होंने कहा कि बोलियां 18 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच जमा की जा सकती हैं और टेंडर 18 अक्टूबर को खोला जाएगा। वहीं प्रोजेक्ट का काम दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा।

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर क्या-क्या बनेगा?

DMRC के अधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के गेट 5 पर एक दोपहिया वाहन स्टैंड, गेट 1 के पास मौजूदा शौचालय का नवीनीकरण करने और वहां 20 की क्षमता वाला एक ई-रिक्शा लेन बनाने की योजना थी। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन येलो लाइन पर है। ये स्टेशन पुरानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले चावड़ी बाजार इलाके में स्थित है।

इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन का होगा कायाकल्प

वहीं इंद्रलोक स्टेशन पर 100 दोपहिया वाहनों के लिए और 20 ऑटोरिक्शा के लिए एक पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया है। इस मेट्रो स्टेशन में पांच लोगों की क्षमता वाला एक कार ड्रॉप-ऑफ पॉइंट, 12 बाइक के लिए एक पब्लिक पार्किंग स्टैंड और पांच लोगों की क्षमता वाला एक ई-रिक्शा लेन भी होगा। इसके अलावा 20 ऑटो और ईरिक्शा के लिए पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट भी बनाए जाएंगे। इंद्रलोक में ग्रीन रास्तों के विकास पर फोकस किया जाएगा। ये एक महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन है क्योंकि यह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की रेड और ग्रीन लाइनों के बीच इंटरचेंज पर स्थित है।

लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर भी होगा काम

लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन में बेहतर ट्रैफिक कम करने और लास्ट मील एक्टिविटी को ध्यान में रखकर सड़क, पिकअप और ड्रॉप-ऑफ बे, साइकिल लेन, बाइक शेयरिंग स्टैंड, टेबलटॉप क्रॉसिंग दो लोगों की क्षमता वाली कार/कैब पिकअप और ड्रॉप बे और 46 लोगों की क्षमता वाला एक आईपीटी पिकअप और ड्रॉप-ऑफ बे बनाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन पर मौजूदा शौचालय के नवीनीकरण की भी योजना बनाई गई है।

ब्लू लाइन कॉरिडोर पर स्थित ये यह कामगारों और छात्रों के लिए सबसे बिजी मेट्रो स्टेशनों में से एक है।लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन में बेहतर ट्रैफिक कम करने और लास्ट मील एक्टिविटी को ध्यान में रखकर सड़क, पिकअप और ड्रॉप-ऑफ बे, साइकिल लेन, बाइक शेयरिंग स्टैंड, टेबलटॉप क्रॉसिंग दो लोगों की क्षमता वाली कार/कैब पिकअप और ड्रॉप बे और 46 लोगों की क्षमता वाला एक आईपीटी पिकअप और ड्रॉप-ऑफ बे बनाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन पर मौजूदा शौचालय के नवीनीकरण की भी योजना बनाई गई है। ब्लू लाइन कॉरिडोर पर स्थित ये यह कामगारों और छात्रों के लिए सबसे बिजी मेट्रो स्टेशनों में से एक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed