बिलकिस बानो मामले के दोषियों का स्वागत होने पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- ऐसा देश जहां…
उर्फी जावेद अक्सर ही अपने बयानों और फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसके साथ ही उर्फी देश में चल रहे मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिसके चलते कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। इस बार उर्फी जावेद गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो मामले को लेकर भड़क गईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना गुस्सा जाहिर किया। दरअसल, हाल ही में बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के 11 दोषियों को जेल से रिया किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में दोषियां का जेल से रिहा होने पर स्वागत किया जा रहा है, जिसको लेकर लोग आग बबूला हो गए हैं। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि निर्भया के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और बिलकिस बानो के लिए विक्ट्री मार्च। इसमें बिलकिस बानो के केस दोषियों का परिवार उनका स्वागत करता नजर आ रहा है। उर्फी ने स्टोरी के साथ लिखा, 'भारत में आपका स्वागत है, जहां एक पूरे परिवार का रेप करने के बाद आपका फूलों के साथ स्वागत किया जाता है।'