श्रीकृष्णावतार में शिवराज, फोड़ी मटकी, बांटा दही-माखन
भोपाल
मुख्यमंत्री निवास पर कल रात जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृष्ण अवतार में नजर आए। उन्होंने दही से भरी मटकी भी फोड़ी और कृष्ण भक्ति से जुड़े गीत गाकर वहां मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार रात साढ़े नौ बजे से रात साढ़े बारह बजे तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। उत्तरप्रदेश से आए कलाकारों ने कृष्णभक्ति से जुड़े गीत-संगीत से समा बांधा तो वहां के कलाकारों ने राधा-कृष्ण की भूमिका में मनमोहक नृत्य भी किए। रात साढ़े ग्यारह बजे कार्यक्रम अपने पूरे शबाब पर आ गया जब मुख्यमंत्री खुद मंच पर पहुंचे और माइक हाथ में लेकर उन्होंने राधा-राधा.., गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला सहित कई मधुर भक्ति संगीत प्रस्तुत किए तो वहां उपस्थित जनसमूह भी तालियां बजाकर उनका साथ देते नजर आए। कई दर्शक तो स्वयं नृत्य कर आनंदित होते रहे। मथुरा से आए कलाकारों ने बड़ी देर भई नंदलाला.., नंद के आनंद भयो जय कन्हैयाल लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयाल लाल की, नटखट नंद किशोर, माखन खा गयो नंद किशोर जैसे कई सुमधुर गीत और उनपर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। रात बारह बजे सीएम ने माखन की मटकी फोड़ी । इस आयोजन के दौरान सीएम हाउस में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम की धर्मपत्नी साधना सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, निगम मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।