यूपी के इन जिलों में आज और कल बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी
यूपी
पूर्वी यूपी में मॉनसून की ट्रफ लाइन का असर दिखा है। इसके कारण मॉनसूनी बादल हरकत में आए हैं। पूर्वी यूपी के साथ-साथ शनिवार और रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर और चंदौली में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर में भी बारिश हो सकती हैं। साथ ही अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, रामपुर, बरेली में भी बारिश हो सकती है। पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी बारिश होने की संभावना है।
क्या होती है मॉनसून की ट्रफ लाइन
पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है।