November 27, 2024

जयपुर में राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया

0

जयपुर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले कांग्रेस ने जयपुर में नए मुख्यालय का शिलान्यास किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने इस नए भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद मानसरोवर के हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ.

इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नए इतिहास को जन्म दिया है. हमारी कांग्रेस पार्टी का एक नया दफ्तर बनने जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में हमारी पार्टी की शक्ति और ताकत का संचार होगा पायलट ने कहा कि आज प्रदेश के एक-एक ब्लॉक और एक-एक जिले से यहां आए है. राहुल जी जो उत्साह आपको दिख रहा है उसे बात का प्रतीक है कि 2 महीने बाद जब वोट पड़ेगा तो 30 साल का इतिहास पलट कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. यह सब लोग इस बात के गवाह है. हम सब लोग चाहते हैं 5 साल की सरकार के बाद हम दोबारा यहां पर जनता की सेवा करने लायक बने.

जयपुर में स्कूटी पर किया सफर

राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी आज जयपुर स्थित महारानी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से कुछ समय बातचीत की और फिर एक छात्रा के साथ स्कूटी पर बैठकर सफर करते नजर आए। दरअसल, राहुल गांधी आज प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी काॅलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। फिर काॅलेज की ही एक  छात्रा की स्कूटी पर बैठकर सभा स्थल मानसरोवर के लिए रवाना हुए। इस दौरार राहुल गांधी ने हेलमेट भी पहना। साथ ही महारारनी काॅलेज के पुस्तकालय का विजिट किया। काॅलेज की प्रिंसिपल नीलिमा सिंह ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मी टोंक रोड दौड़ते दिखे। राहुल गांधी को स्कूटी पर बैठाने वालीं छात्रा भी काफी उत्साहित नजर आई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मानसरोवर में सभा को संबोधित करते हए सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी। जबकि 2024 में इंडिया गठबंधन जीतेगा। जबकि पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार हमें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड से डरा नहीं सकती। हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं डरो मत। इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी करीब साढ़े 8 बजे ही जयपुर पहुंच गए थे। जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 12 बजे पहुंचे है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास किया है। इसके बाद पास में ही बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार राजधानी जयपुर में राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस के 52 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों को मिलाकर करीब 60 हजार के आसपास पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। जयपुर और आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *