November 26, 2024

Asian Games में निशानेबाजों ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त

0

हांगझोउ
हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल निशानेबाजों ने दिलाया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने ये स्वर्णिम कामयाबी हासिल की. ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 अंक हासिल किए. इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की टीम इवेंट में चीनी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

चीनी खिलाड़ियों ने बाकू विश्व चैम्पियनशिप ये रिकॉर्ड बनाया था. साउथ कोरिया 1890.1 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चीन 1888.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष ने भारतीय टीम के लिए 631.6 अंक बनाए. वहीं ऐश्वर्य ने 631.6 अंक, जबकि दिव्यांश ने 629.6 अंक हासिल किए.

व्यक्तिगत स्पर्धा के भी फाइनल में ऐश्वर्य और रुद्रांक्ष

भारत ने इस स्पर्धा में न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि ऐश्वर्य और रुद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया. हालांकि दिव्यांश ने भी टॉप-8 में फिनिश किया था, लेकिन एशियाई खेलों के नियमानुसार प्रत्येक देश से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं, यही कारण है कि दिव्यांश चूक गए. फाइनल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉन्ज जीता.

भारत के नाम अबतक 10 मेडल:
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल– वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह– मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह– मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

19वें एशियाई खेलों का आयोजन पिछले साल ही 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर एशियाई खेलों का तीसरी बार चीन में आयोजित होने जा रहा है. चीन की राजधानी बीजिंग ने साल 1990 में एशियाई खेलों की मेजबानी की, जबकि गुआंगझोऊ को साल 2010 में इस प्रतिष्ठित खेल की मेजबानी का मौका मिला.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed