चोरी की सामग्री के साथ 3 गिरफ्तार
कांकेर
थाना अंतागढ़ में कापसी निवासी किशोर मंडल लिखित शिकायत दी कि ग्राम सोढ़े के पास बन रहे पुल से 40 से 50 लोहे एवं प्लाई से बने प्लेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42 /2022 धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को बारीकी से देखने पर पिकअप गाड़ी में पुल से चोरी किए गए लोहे के प्लेट साथ ही आरोपी नजर आए, जिसके आधार पर अंतागढ़ पुलिस द्वारा पुनीत पिस्दा, राजेंद्र मंडावी एवं बीरेंद्र नेताम को उनके घरों से गिरफ्तार किया है।
इस चोरी को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों में से एक पुनीत पिस्दा के विरूद्ध जगदलपुर थाना बोधघाट में चोरी के मामलों में पहले भी अपराध पंजीबद्ध हैं। पुनीत पिस्दा ने अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है, जिसमे एक सबमर्सिबल पंप, सोने-चांदी आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से महिंद्रा पिकअप वाहन, मोटर साइकल, लोहे की प्लेट के साथ ही चार हजार रुपए नगद बरामद गिरफ्तार चोरी के आरोपियों पर भांदवि की धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज जेल दाखिल का दिया गया।