September 28, 2024

बीजेपी की पचमढ़ी में तीन दिनी बैठक, जिलाध्यक्षों को देना होगा समर्पण निधि का पूरा हिसाब

0

भोपाल

दीनदयाल जयंती के पहले बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से समर्पण निधि (आजीवन सहयोग निधि) का हिसाब मांगा है। सभी जिला अध्यक्ष पचमढ़ी में होने वाली तीन दिनी बैठक में इसकी जानकारी के साथ पहुंचेंगे। चूंकि संगठन इस साल कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह मना रहा है। इसलिए इस प्रशिक्षण वर्ग में इसके अंतर्गत अब तक हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी जिलों से मंगाई गई है। इसके अलावा बूथ सशक्तिकरण अभियान के पहले चरण की रिपोर्ट, सोशल मीडिया टेÑनिंग कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इसलिए संगठन ने जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों को इस सबकी तैयारी के साथ आने के लिए कहा है।

पचमढ़ी में होने वाली बैठक के लिए प्रस्तावित स्थल का जायजा भी पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने गुरुवार को पचमढ़ी पहुंचकर लिया है और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को इससे अवगत करा दिया है। सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष पार्टी से बाहर से आए नेताओं की भी रिपोर्ट लाएंगे और संगठन को सौंपेंगे। इसके बाद संगठन नगर निकाय व पंचायत चुनाव के दौरान और इससे पहले पिछले दो सालों में भाजपा में शामिल हुए नेताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख का ऐलान करेगा। इसमें  दूसरे दलों के जिला व जनपद पंचायत सदस्य, जनपद व जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, पार्षद व निर्दलीय चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधियों के नाम भी शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण 24 अगस्त से पचमढ़ी में होगा जो 26 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ पूरा होगा। प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आधे दिन की रहेगी। इस बैठक में जिला अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा।

ये कार्यक्रम भी पहले से तय
संगठन ने जिला अध्यक्षों से कहा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में कार्यकर्ता रचनात्मक एवं सेवा कार्य में जुटेंगे। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर तक श्रद्धांजलि के कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भी प्रदेश भर में कार्यकर्ता अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *