November 25, 2024

पैसा एक्ट तृतीय दिवस प्रशिक्षण जिले के सभी सेक्टरो में संपन्न-

0

अनूपपुर
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में पैसा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण  का आयोजन आज अनूपपुर जिले के चारों जनपद के सेक्टर क्रमांक 3 में आयोजित किया गया। इस दौरान अनूपपुर विकशखण्ड में ग्राम बदरा, जैतहरी विकाशखण्ड में ग्राम गोबरी, पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में ग्राम अमगवा, कोतमा विकाशखण्ड में ग्राम कोतमा में आयोजित किया गया।अनूपपुर विकशखण्ड में प्रशिक्षण का शुभारंभ सी ई ओ जनपद सुउषा किरण गुप्ता के द्वारा किया गया व सी ई ओ कोतमा एल बी वर्मा  द्वारा प्रशिक्षण के अंत मे प्रमाण पत्र वितरण का कार्य किया गया।

प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय,ब्लाक समन्वयक फते सिंह,पेसा जिला समन्वयक राजेश सिंह एवं ब्लाक समन्वयक पेसा उपस्थित रहे।

इन सभी के  द्वारा पेसा एक्ट कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि जनजातीय समाज की बेहतर जीवन यापन करने तथा सशक्त बनाने के लिए 15 नवंबर 2022 को  माननीय महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ,महामहिम राज्यपाल श्रीमंगू भाई पटेल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति व नेतृत्व में 15 नवंबर 2022 को  ग्राम लालपुर शहडोल में पेसा एक्ट कानून का शुभारंभ मध्यप्रदेश में किया गया इसके साथ ही पेसा एक्ट अधिनियम के बारे में बेहतर ढंग से प्रशिक्षणथियों को समझाया गया साथ ही जिला समन्वयक द्वारा ग्रामसभा गठन,व उसके अधिकार के बारे में,ग्राम सभा की शक्तियों, क्रियान्वयन आदि के सम्बंध में  जानकारी दी

गई इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में परामर्शदाता श्रीमती पार्वती वर्मा,नाजिर खान,मुकेश गौतम,ओकर सिंह,रश्मि रैकवार,सरिता त्रिपाठी,शारदा चौरसिया, शिवनी सिंह,विजय शर्मा,रमेश शर्मा, पुष्पेन्द्र नामदेव,महेश नापित,बब्बू चंद्रवंशी, अंशु केसरवानी आदि के साथ एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य , मोबिलाइजर, रोजगार सहायक सचिव सीएमसीएलडीपी छात्र छात्रा आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *