November 25, 2024

रूहानी सिन्धी सम्मेलन में भाग लेने लंदन से ब्रह्माकुमारी जयन्ती दीदी रायपुर पहुंची, विमानतल में हुआ स्वागत

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन का संस्कृति विभाग, छ.ग. सिन्धी अकादमी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा 28 सितम्बर को शाम 6 बजे विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित रूहानी सिन्धी सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रह्माकुमारी जयन्ती कृपलानी दीदी कल रायपुर पहुंची जहाँ विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। विमानतल पर जयन्ती दीदी का क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्यूटिशियन मिनाक्षी टूटेजा आदि उपस्थित थे।

रूहानी सिन्धी सम्मेलन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी जयन्ती कृपलानी दीदी के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। सम्मेलन में शदाणी दरबार रायपुर के पीठाधीश साईं युधिष्ठिर लाल, झूलेलाल धाम चकरभाठा के पीठाधीश साईं लालदास, छ.ग. सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, छ.ग. पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी, चेम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी आदि भाग लेंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी करेंगी।

रूहानी सिन्धी सम्मेलन में लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश में लोकप्रिय सिन्धी गायक मुम्बई के जतिन उदासी का गायन होगा। साथ ही रायपुर के बाल कलाकारों द्वारा सिन्धियों का अमर बलिदान नामक नृत्य नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *