November 25, 2024

भारत की रिले टीमें राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में

0

प्रणति नायक महिलाओं के वॉल्ट में आठवें स्थान पर रही

हांगझोउ
 भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक एशियाई खेलों में महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रही।

पश्चिम बंगाल की 28 वर्ष की नायक ने दो बार एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

उसने दो वॉल्ट में 12.350 स्कोर बनाया।

उत्तर कोरिया की चांगोक अन ओर सोनियांग किम ने क्रमश: स्वर्ण और रजत जीता जबकि चीन की लिनमिन यू को कांस्य पदक मिला।

एशियाई खेलों में एकमात्र भारतीय जिम्नास्ट नायक ने पहले वॉल्ट में 12.100 स्कोर किया जबकि दूसरे वॉल्ट में उनका स्कोर 12.600 रहा।

भारत की रिले टीमें राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में

हांगझोउ
 भारत की पुरुष चार गुणा 100 मीटर और महिला चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीमों ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई।

श्रीहरि नटराज, तनीष जॉर्ज मैथ्यू, अनिल कुमार और विशाल ग्रेवाल ने हीट में तीन मिनट 21.22 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

इस तिकड़ी ने नटराज, साजन प्रकाश, वीरधवल खाड़े और अनिल कुमार के 2019 में बनाए तीन मिनट 23.72 सेकेंड के 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' में सुधार किया।

धिनिधी देसिंघू, शिवांगी शर्मा, वृत्ति अग्रवाल और हशिका रामचंद्र ने इसके बाद आठ मिनट 39.64 सेकेंड के समय के साथ महिला चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' बनाया।

भारतीय टीम ने 10 टीम की हीट में आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय चौकड़ी ने हशिका, धिनिधी, विहिता नयना और शिरिन के इस साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाए आठ मिनट 40.89 सेकेंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

तैराकी में राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में बनाए रिकॉर्ड को ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है।

अन्य प्रतियोगिताओं के समय को 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' कहा जाता है।

पूर्व कांस्य पदक विजेता खाड़े और शिवांगी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। खाड़े पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 24.67 सेकेंड के साथ 19वें स्थान पर रहे।

शिवांगी महिला 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 26.92 सेकेंड के समय के साथ 18वें स्थान पर रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *