15 हजार 553 किसानों के खाते में 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार राशि किया अंतरित
बीजापुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर स्थित निवास में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् बीजापुर जिले के 15 हजार 553 किसानों के बैंक खाते में द्वितीय किश्त की राशि 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार रूपए का अंतरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों को यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021 के लिए आदान सहायता की द्वितीय किश्त के रूप में प्रदाय की गई है। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय करने वाले जिले के पशुपालक किसानों को 2 लाख 10 हजार रूपए की राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। जिला कार्यालय बीजापुर के एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहायक संचालक कृषि श्री सत्यजीत कवर सहित जिले के किसानों ने उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर अपनी सहभागिता दी। सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने उपस्थित किसानों को छत्तीसगढ़ शासन के कृषि आधारित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।