शाह देखेंगे प्रत्याशियों की विधानसभाओं से आया फीडबैक की रिपोर्ट
भोपाल
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। वे करीब तीन घंटे भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वे चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। उनके इस भोपाल दौरे की खबर पाकर प्रदेश संगठन व्यवस्थाओं में जुट गया है। शाह भोपाल में कई संगठनात्मक बैठको में भी हिस्सा लेंगे।
चर्चा ये भी है कि शाह भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर विधानसभाओं से आया फीडबैक भी लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे भोपाल में करीब तीन घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यालय में ही अलग अलग बैठके लेंगे। इनमें शाह के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ भी शामिल होंगे।
आचार संहिता लगने के पहले हो रहे शाह के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले शाह अपने फार्मूले के तहत प्रदेश में उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से नेताओं को इंपोर्ट कर चुनाव में तैनात कर चुके हैं। इन प्रवासी नेताओं ने मध्य प्रदेश में मोर्चा संभाल भी लिया है।