अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में 1650% का उछाल, 1 रुपये से 20 रुपये के पार पहुंचे
मुंबई
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 20.12 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 22.05 रुपये है। वहीं, रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।
1 रुपये से 20 के पार पहुंचे शेयर, 1650% की आई तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2023 को 20.12 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 117 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 9.16 रुपये से बढ़कर 20.12 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आया है।
रिलायंस पावर और इंफ्रा में 1043 करोड़ लगा रही यह कंपनी
अनिल अंबानी ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियां- रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 1043 करोड़ रुपये जुटा रही हैं। यह पैसा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस से जुटाया है। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई है। यह पैसा प्रेफरेशियल शेयर जारी करके जुटाया गया है। रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पहले अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी थी। पिछले साल अक्टूबर में ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे खरीद लिया था।
कुछ ऐसा है इनवेस्टमेंट प्लान
रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस 891 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएगी। वहीं, रिलायंस पावर में 152 करोड़ रुपये लगाने का प्लान है। इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद रिलायंस कमर्शियल की रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 पर्सेंट हिस्सेदारी और रिलायंस पावर में 2 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी।