शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, अडानी के शेयर चमके
नई दिल्ली
शेयर बाजार की शुरुआत आज भी बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 235 अंकों की उछाल के साथ 65743 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने 57 अंक ऊपर 19581 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 167 अंकों के फायदे के साथ 66676 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 19583 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
निफ्टी टॉप गेनर एंड लूजर
निफ्टी 50 के 14 स्टॉक लाल निशान पर थे, जबकि 36 हरे। निफ्टी टॉप गेनर में आज शुरुआती कारोबार में हिन्डाल्को, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और दिविस लैब जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, मारुति और आयशर मोटर्स थे।
अडानी ग्रुप स्टॉक्स
अगर अडानी ग्रुप की कंपनियों के परफार्मेंस की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, NDTV, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और अडानी ग्रीन हरे निशान पर थे। जबकि, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में कमजोरी दिख रही थी।
गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार नुकसान में रहा।
सेंसेक्स 610.37 अंक की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 695.3 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 192.90 अंक की गिरावट के साथ 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 4.59 प्रतिशत का नुकसान हुआ।