भाग लेने 29 जिलों से लखनऊ प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए थे डॉक्टर, खाना खाने के बाद एक साथ 25 हुए बीमार
लखनऊ
लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक तीन सितारा होटल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आए 25 डॉक्टर रात का खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। डॉक्टरों ने गुरुवार रात भोजन के तुरंत बाद पेट दर्द की शिकायत की और कुछ को उल्टी होने लगी। इसके बाद ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी इलाज के लिए निजी अस्पतालों में चले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मामले में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।
खाना खाने के बाद लखनऊ में एक साथ 25 डॉक्टर हुए बीमार
उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात डॉक्टरों की एक टीम को खाने के नमूने लेने के लिए होटल भेजा गया था। होटल के सुरक्षा अधिकारी चंद्रमणि मिश्रा ने कहा कि खाना खाने से डॉक्टर बीमार नहीं पड़े हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के करीब 29 जिलों से डॉक्टर होटल में जुटे थे। मामले की जांच की जा रही है। उधर, हुसैनगंज पुलिस ने भी इस मामले में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।