September 23, 2024

वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच आज से, नोट कर लीजिए शेड्यूल और टाइमिंग

0

 नई दिल्ली
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमें आज से इस मेगा इवेंट्स की तैयारियां वॉर्म-अप मैचों के जरिए करेगी। आईसीसी ने वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच कुल 10 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे जिसमें हर टीम को 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा। वॉर्म-अप मैचों के लिए तीन वेन्यू, गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम, चुने गए हैं। पहले दिन कुल तीन वॉर्म अप मैच होंगे। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से गुवाहाटी में भिड़ेगी, वहीं साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मैच तिरुवनंतपुरम में तो न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी में खेलेगी।

वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीमें कौन? सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर समेत 10 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

यह सभी वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। इन मैचों में हर टीम को अपने स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतराने की इजाजत होगी।

 

वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म अप मैच शेड्यूल-

29 सितम्बर

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

30 सितम्बर

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबर

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
 
3 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
 

वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म अप मैचों की Live Streaming आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। वहीं टीवी पर इन मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *