November 24, 2024

जनजाति वर्ग के 80 विद्यार्थी देहरादून में देंगे प्रस्तुति

0

ईएमआरएस के राष्ट्रीय सांस्कृतिक समारोह में करेंगे सहभागिता

भोपाल

बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अनुसूचित जाति के 80 विद्यार्थी 7 दिवसीय अभ्यास शिविर में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी कर रहे हैं। ये विद्यार्थी 3 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित होने वाली 4 दिवसीय ईएमआरएस की राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रस्तुतियाँ देंगे। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के ईएमआरएस के जनजातीय विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 63 ईएमआरएस से संभागीय व राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के बाद इन प्रतिभागियों का चयन किया गया है। आयुक्त जनजातीय कार्य संजीव सिंह, संभागीय उपायुक्त नरोत्तम सिंह बरकड़े एवं सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ और तैयारियाँ देखीं। संगीत निर्माता-निर्देशक उमेश तरकशवार, डॉ. वीनस और लक्ष्मीनारायण पयोधि बतौर मार्गदर्शक विद्यार्थियों को अभ्यास करवाकर रहे हैं। शास्त्रीय गायन, जनजातीय लोककथा वाचन, समूह नृत्य, समूह गान, वादन, एकल गायन, नाटक, एकल नृत्य, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, स्पेल-बी, वाद-विवाद, वाचन, सृजनात्मक लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि विधाओं में ये प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *