September 22, 2024

वर्ल्ड कप 2023: अश्विन को लेकर गावस्कर की भविष्यवाणी, बोले- उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं लेकिन…

0

नई दिल्ली

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्हें हाल ही में चोटिल अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया। अश्विन ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में चार शिकार किए। अश्विन इस सीरीज से पहले जनवरी 2022 में वनडे मैच में उतरे थे। 37 वर्षीय अश्विन साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में थे। वह वर्ल्ड कप 2015 में भी खेल चुके हैं। ऐसे में अनुभवी अश्विन को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक अहम भविष्यवाणी की है।

गावस्कर ने अश्विन को 'चतुर गेंदबाज' करार दिया है। उनका मानना है कि अश्विन का अनुभव और चालाकी वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे। हालांकि, गावस्कर का यह भी कहना है कि अश्विन को बड़े मैचों की प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं, इसे लेकर स्पष्टता नहीं है। बता दें कि अश्विन भारत के लिए 115 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 4.94 के इकॉनमी रेट से 155 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने एक बार चार विकेट हॉल लिया है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''नई गेंद से शुरुआत करने के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। मुझे नहीं मालूम ये तीनों एकसाथ वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं लेकिन ये तीनों वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। हमने देखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बुमराह थोड़े महंगे रहे थे। वह उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे क्योंकि वह बहुत अनुभवी गेंदबाज है।''

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ''लेकिन यह चिंता की बात नहीं है। यह मिडिल ओवर्स हैं। हमने देखा कि यह कितनी अच्छी पिच थी, खिलाड़ी आसानी से खेल रहे थे, जब टर्न या उछाल नहीं था। और यही वो मौका है जहां अश्विन का अनुभव और उनकी चतुराई एक्स फैक्टर के रूप में काम करेगी। मुझे पता नहीं है कि वे अश्विन को बड़े मैचों के की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे या नहीं, मगर वह ऐसे गेंदबाज हैं जो वाकई में आपको मिडिल ओवर्स में विकेट दिला सकते हैं। वह साझेदारी नहीं करने देते, जिससे किसी टीम को कम स्कोर पर रोका जा सकता है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed