गाँधी जयंती से 90 विधानसभाओं के लोगों को भरोसा देंगे राहुल!
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। सभी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी रणनीति के मंत्र फूंकने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कार्यकर्ता बूथ स्तरों तक पहुंचकर अपने-अपने पार्टियों के काम गिना रहे हैं। वहीं एक तरफ बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो दूसरी ओर कांग्रेसी भी गांव-गांव तक जाकर चुनावी शंखनाद करेंगे। कांग्रेस 2 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय भरोसा यात्रा निकालेगी। इसके मध्यम से प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के गांवों तक पहुंचेंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालेगी। सभी विधानसभा के गांव-गांव तक पहुंचकर राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराएंगे। पूर्व रमन सरकार की कमियों को गिनाएंगे। यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन होगा।
ये होंगे शामिल
कार्यक्रम में लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा एवं रायगढ़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग-बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा और जांजगीर। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।