November 24, 2024

बारालाचा व शिंकुला में आधा फीट हिमपात, मनाली में पर्यटकों की मौज! बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा

0

मनाली
कुल्लू और मनाली घूमने के लिए पर्यटकों के लिए जिसका इंतजार होता है। वह इंतजार अब खत्म हो गया है। मनाली में पर्यटकों को अपनी ओर खींचने के लिए बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली-लेह मार्ग के दर्रों में सुबह से हिमापत हो रहा है । बारालाचा और तंगलंगला दर्रे में आधा फीट हिमपात हो चुका है, जबकि क्रम जारी है।
शिंकुला दर्रे में आधा फीट हुआ हिमपात

दूसरी ओर जंस्कार को लाहुल से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी आधा फीट हिमपात हुआ है। हालांकि सुबह के समय दो गाड़ियां मनाली की ओर से लेह रवाना हुई हैं, लेकिन हिमपात का क्रम जारी रहने से सफर जोखिमभरा हो गया है।
मौसम के हालात को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है। रोहतांग व कुंजम दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, लेकिन मनाली काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है।

वाहन चालक बोले-बारालाचा दर्रे में आधा फीट बर्फबारी
वाहन चालक रोकी व नरेंद्र ने बताया कि मनाली लेह मार्ग के सभी ऊंचाई वाले दर्रों में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया बारालाचा दर्रे में आधा फीट बर्फ गिरी है। सुबह चार बजे मनाली से निकले थे। लगातार हो रहे हिमपात से सफर जोखिमभरा हो गया है।

उन्होंने बताया कि हिमपात का क्रम इसी तरह जारी रहा तो मनाली लेह मार्ग वाहनों के लिए बन्द हो सकता है। दूसरी ओर मनाली के निकटवर्ती पर्यटन स्थल रोहतांग में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। लाहुल सहित मनाली की सभी ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम जारी है। पर्यटन नगरी मनाली में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।

पुलिस चौकी हटते ही सरचू में रौनक घटी
पर्यटन स्थल सरचू में रौनक घट गई है। हालांकि लेह मार्ग पर पर्यटकों का आना जाना जारी है लेकिन स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने अपना कारोबार लगभग समेट लिया है। तीन ढाबे अभी भी खुले हैं लेकिन पुलिस चौकी के हटने के बाद सरचू में रौनक कम हो गई है।

मौसम साफ होने के बाद ही करें सफर
पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि मनाली लेह मार्ग के सभी दर्रों में हिमपात हो रहा है। दर्रों पर हो रहे हिमपात को देखते हुए मनाली-लेह व दारचा शिंकुला पददुम मार्ग पर मौसम साफ होने तक सफर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *