इन 5 चीजों का दान पितृ पक्ष में करें, धन-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे पितर
पितृ पक्ष का आरंभ 29 सितंबर से होगा और समाप्ति 14 अक्टूबर 2023 को है. पितृ पक्ष में कुछ खास चीजें खरीदने और उनका दान करने से पूर्वज बहुत प्रसन्न होते हैं. परिवार में खुशियां आती है
जौ – पितृ पक्ष में जौ की खरीदारी करने से अन्न-धन के भंडार कभी खाली नहीं होते. जौ को धरती का पहला अनाज माना गया है. धार्मिक दृष्टि से इसे सोने के समान माना जाता है. पितृ पक्ष में जौ का दान स्वर्ण दान के समान फल प्रदान करता है. इससे पितृ दोष दूर होता है.
सरसों, चमेली का तेल – श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित्त सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए. इससे वे तृप्त होते हैं. इन 15 दिनों में सरसों और चमेली के तेल का दान करने से घर में धन-संपत्ति की समस्या दूर होती है.
काल तिल – कोई भी श्राद्ध काले तिल के बिना अधूरा माना जाता है. तर्पण के समय हाथ में जल और काला तिल लेकर ही पूर्वजों को जल अर्पित किया जाता है. पितृ पक्ष में काला तिल घर लाने और दान करने से वंश का विस्तार होता है. संतान सुख मिलता है.
कुश – कुश की उत्पत्ति श्रीहरि विष्णु के रोम (बाल) से हुई है. श्राद्ध में कुशा बहुत महत्वपूर्ण सामग्री होती है. कुशा की अंगूठी पहनकर ही पूर्वजों का तर्पण करते हैं. इसके बिना वह जल स्वीकार नहीं करते. ऐसे में पितृ पक्ष में कुश घर लाने से परिवार में खुशहाली आते हैं. इसके प्रभाव से माहौल सकतारात्मक रहता है. बिगड़े काम बन जाते हैं.
चावल – चावल को चांदी के समान माना जाता है. पितरों को ध्यान करके कच्चे चावल का दान करना चाहिए. इससे आपके आर्थिक तंगी दूर होती है.