गिरिराज बोले-‘ठाकुरों का दिल दुखा कर लालू ने अच्छा नहीं किया’
पटना.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली से पटना लौटते ही लालू यादव पर तगड़ा अटैक किया। आरजेडी सांसद मनोज झा के 'ठाकुर' वाले कमेंट पर जिस तरह से लालू यादव समेत पूरी आरजेडी उनके सपोर्ट में हैं इस पर बीजेपी नेता ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह लगता था कि मनोज झा के बयान के बाद लालू यादव इस घटना पर माफी मांगेंगे। लेकिन लालू यादव की ये आदत कभी नहीं रही। बेगूसराय सांसद ने आगे कहा कि लालू यादव ने ठाकुरों का दिल दुखा कर अच्छा नहीं किया।
गिरिराज ने लालू से क्या कहा
गिरिराज सिंह ने पटना पहुंचते ही 'ठाकुर' को लेकर बिहार में खड़े हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के हालिया बयान का जिक्र किया। वहीं आरजेडी में बीजेपी से ज्यादा राजपूत विधायक होने के बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां बात मानसिकता की है। आरजेडी में भले ही बीजेपी से ज्यादा विधायक हों लेकिन राजद और लालू प्रसाद यादव की पार्टी की मानसिकता समाज में फूट डालने की है।
'आरजेडी की मानसिकता ठाकुरों का अपमान करना'
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि आरजेडी की इसी मानसिकता का द्योतक है ठाकुरों का अपमान करना। मुझे तो यह लगता था कि मनोज झा के बयान के बाद लालू यादव इस घटना पर माफी मांगेंगे, लेकिन लालू यादव ने ऐसा नहीं किया। उनकी कभी ये आदत नहीं रही। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने ठाकुरों का दिल दुखा कर अच्छा नहीं किया। पूरा विवाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा की संसद में सुनाई गई एक कविता को लेकर है।
मनोज झा की 'ठाकुर का कुआं' कविता पर बवाल
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान मनोज झा ने 'ठाकुर का कुआं' शीर्षक की एक कविता सुनाई। जिस पर आरजेडी विधायक चेतन आनंद समेत कई नेताओं ने सवाल उठाए। चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन में भी इस मुद्दे पर आवाज बुलंद की। वहीं बीजेपी की ओर से भी इस पर सवाल उठाए जा रहे। हालांकि, आरजेडी नेतृत्व लालू यादव और तेजस्वी पूरी तरह से मनोज झा के साथ खड़े हैं।
अब्दुल बारी सिद्दीकी के कमेंट पर भी बोले गिरिराज
वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से दिए गए बॉबकट महिलाओं वाले कमेंट पर भी गिरिराज सिंह ने रिएक्ट किया। बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेजी की जो मानसिकता है वही मानसिकता अब्दुल बारी सिद्दीकी की है। महिलाओं के अपमान का यह शब्द है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से गिरिराज सिंह को नकली हिंदू बताए जाने पर कहा कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।