भोपाल में मेट्रो का फायनल ट्रायल आज, तैयारियां पूरी
भोपाल
भोपाल में मेट्रो का फायनल ट्रायल रन आज 3 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर फायनल ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे। सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति स्टेशन के बीच मेट्रो कोच दौड़ेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री सवार होंगे। गौरतलब है कि इंदौर में शनिवार को ही मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन किया गया है।
भोपाल में बन रहे आठ स्टेशन
भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आॅफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति, डीआरएम आॅफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर और कमलापति रेलवे स्टेशन का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।
3-3 कोच की मेट्रो दौड़ेगी
प्रथम चरण में भोपाल में 7 किमी का प्रायोरिटी कॉरीडोर बनाया जा रहा हैं। इसमें सुभाष नगर और रानी कमलापति के बीच करीब 4 किमी के ट्रेक पर ट्रायल होगा। भोपाल के लिए करीब 25 मेट्रो ट्रेन सेट आएंगे। भोपाल और इंदौर दोनों ही शहर में शुरुआत में 3-3 डिब्बों की मेट्रो दौड़ेगी।
क्या-क्या है खास
मेट्रो का फायनल ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4 किमी रूट पर किया जाएगा।
ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरा हो चुका है।
गुजरात के सांवली, वडोदरा से लाए गए 3 मेट्रो कोचों की ट्रैक पर टेस्टिंग हो रही है।
ट्रायल रन के बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी।
मेट्रो में आम आदमी का सफर अगले साल ही शुरू हो पाएगा।