भारत की झोली में आया 62वां मेडल, बॉक्सिंग में प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज
नईदिल्ली
एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है। भारत ने नौवें दिन तक 60 मेडल अपने नाम कर लिए थे। भारत को आज के दिन का पहला मेडल कैनोयिंग में हासिल हुआ। अर्जुन सिंह और सुनील सिंह की जोड़ी ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 13-0 से मात दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी मंगलवार से सिंगल्स दौर में जीत से शुरुआत की है। राउंड ऑफ 32 के मैच में उन्होंने सीधे गेम में जीत हासिल की।
पुरुष क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल का सामना कर रही है। भारतीय एथलीट हरमिलन बैंस 1500 मीटर में मेडल लाने के बाद 800 मीटर की हीट्स में चुनौती पेश करेंगी। भारत के कंपाउंड तीरंदाज क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ी अभिषेक वर्मा और ओजस ने जीत हासिल की। शाम के सेशन में हाई जंप , पुरुष ट्रिपल जंप फाइनल, 400 मीटर हर्डल (विथ्या रामराज, संतोष तमिलरन), महिला जैवलिन थ्रो (अन्नु रानी)महिला 5000 मीटर (पारुल चौधरी) का फाइनल खेला जाएगा।