बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजना अन्तर्गत
माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन" की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई
डिंडौरी
02 अक्टूबर 2023 को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरयिम में "बेटी बचाओ बेटी पढाओ" कार्यक्रम अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सारस, उपाध्यक्ष श्रीमति सरिता नायक उपस्थित रही।
कार्यशाला में डिंडोरी के सभी छात्रावासो की छात्राओं को सम्मिलित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अनुपमा सिंह द्वारा छात्राओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत वीडियो क्लिप के माध्यम से रुबरु कराया गया।
आयुष विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां वितरण किया गया। बालिकाओं को होने वाली समस्याओं एवं बीमारी के विषय में डॉ. समीक्षा सिंह के द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में क्विज, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बालिकाओं के द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया, जिन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्याम सिंगौर, जन साहस एनजीओ से सुनिकिता नेहवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती नीतू तिलगाम एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता रही।