November 25, 2024

PAK विकेटकीपर कामरान अकमल की अपनी टीम को वॉर्निंग, बॉलिंग सुधारो, नहीं तो लुटाओगे 350-375 रन

0

नई दिल्ली

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी और उनकी क्या कमजोरी है, इसको लेकर सीनियर विकेटकीपर कामरान अकमल ने अपनी बात रखी है। कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान टॉप-4 तक तो पहुंच सकता है, लेकिन खिताब जीतना मुश्किल होगा। इसके अलावा मौजूदा समय में पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक में शामिल किया जाता है, लेकिन नसीम शाह की चोट ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नसीम शाह वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान के लिए स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और इससे टीम की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

जियो सिनेमा पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान की बैटिंग उनका स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है, टॉप-3 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर बाबर आजम की नजरें टिकी होंगी, ऐसे में उनकी फॉर्म अहम होगी। मुझे लगता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। शाहीन शाह अफरीदी इकलौते हैं, जो नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हसन अली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और मोहम्मद वसीम जूनियर अपनी लय को लेकर जूझ रहे हैं, तो मुझे बॉलिंग डिपार्टमेंट पाकिस्तान संघर्ष करता नजर आ रहा है। हमारे पास शादाब खान जैसा स्पिनर है, लेकिन वह अभी बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पा रहा है। अगर पाकिस्तान अपनी गेंदबाजी में सुधार नहीं लाता है, तो अच्छी टीमों के खिलाफ वह 350-375 रन लुटा डालेगा।'
 
वहीं कामरान ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खिताब जीतने की दावेदारी को लेकर कहा, 'मुझे यह काफी मुश्किल नजर आ रहा है। यह उनके लिए एक मौका है, कि कुछ रिजल्ट उनके पक्ष में आएं कमजोर टीमों के खिलाफ तो वह टॉप-4 में आ सकते हैं। हाल में पाकिस्तान नंबर-1 टीम थी, ऐसे में यह कॉन्फिडेंस उनके लिए काम कर सकता है, मुझे लगता है कि वह टॉप-4 में पहुंच सकते हैं।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *