November 25, 2024

दो दिन दिल्ली रहेगी प्यासी, नहीं आएगा पानी, अभी से कर लें स्टोर

0

नईदिल्ली

दिल्ली वालों के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन- चार और पांच अक्टूबर को पानी नहीं आएगा। यह दिक्कत वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में मरम्मत कार्य के चलते होगी। डीजेबी ने आधिकारिक सूचना देते हुए लोगों को पानी की आपूर्ति बाधित रहने को लेकर अवगत कराया है। जल बोर्ड ने सभी को आवश्यकता के अनुसार पानी स्टोर करने की भी सलाह दी है।

किन इलाकों में जलापूर्ति पर असर

जल बोर्ड के अनुसार, कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, महारानी बाग, ईस्ट ऑफ कैलाश समेत दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। डीजेबी द्वारा सोमवार को जारी एक अलर्ट में कहा गया है, 'निवासियों को आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी जाती है। अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।'

डीजेबी के अनुसार, 4 अक्टूबर को कालिंदी कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, सुखदेव विहार, जाकिर नगर और आसपास के इलाकों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। 5 अक्टूबर को ईएसआई क्षेत्र भी प्रभावित होगा, जहां सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

इमरजेंसी में इन नबंर्स पर करें संपर्क

हालांकि, इस दौरान मांग पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। वहीं पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता जल बोर्ड के आपातकालीन फोन नंबर 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), ओखला फेज-2- 26388976, ग्रेटर कैलाश- 29234746, 29234747, जल सदन- 29819045, 29824550 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *