अमित शाह आज आएंगे भोपाल, बीजेपी नेता करेंगे अगवानी
भोपाल
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर राज्य सरकार के साथ प्रदेश भाजपा ने भी उनके स्वागत और कार्यक्रमों की व्यवस्था तय की है। प्रदेश भाजपा ने शाह की अगवानी के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है वहीं सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मुख्यमंत्री खुद सभी कार्यक्रम स्थलों की मानीटरिंग कर रहे हैं। शाह रविवार देर रात भोपाल पहुंचेंगे और कल दिन भर भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे।
रविवार को भोपाल आने पर शाह की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी। इसके बाद वे कल बैठकें लेंगे। सीएम चौहान ने इसके चलते विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की और तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस के भूमि-पूजन, मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण, सहकारिता सम्मेलन और कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी पर हो रहे कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर उचित बैठक व्यवस्था, बिजली, पेयजल प्रबंध और सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं और अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है।
चार राज्यों के सीएम के लिए मंत्रियों की ड्यूटी
केंद्रीय मंत्री शाह द्वारा ली जाने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए चार राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। इसके चलते शिवराज सरकार ने सभी राज्यों के सीएम की अगवानी के लिए मंत्रियों की ड्यूटी अफसरों के साथ लगाई है। इसके साथ ही शाह के दौरे के मद्देनजर रविवार रात दस बजे से गांधी नगर क्षेत्र का रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस प्रशासन ने इसकी जानकारी भी नागरिकों को दी है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।