November 25, 2024

लीव इन रिलेशनशिप हो सकती है हमारे लिए नुकसानदायक : नायक

0

रायपुर

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन इसी सोशल मीडिया से हमें कई सीख भी मिलती है इसलिए हमें सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के लिए हमें समय सीमा निर्धारित करना चाहिए ताकि हम अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकें। लीव इन रिलेशनशिप हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है इसलिए हमें भारतीय संस्कृति पर ध्यान देना चाहिए। उक्त बातें गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आयोजित  एंटी रैगिंग/कार्यस्थल पर उत्पीड? पर विधिक जानकारी के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहीं।

उन्होंने छात्राओं को एंटी रैगिंग एवं कार्यस्थल पर उत्पीडन विषय पर विधिक जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। लीव इन रिलेशनशिप हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है इसलिए माता-पिता एवं परिवार के मूल्य को समझ कर भारतीय संस्कृति की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के लिए हमें समय सीमा निर्धारित करना चाहिए ताकि हम अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर फोकस कर सके। अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हमें स्वयं को महत्व देते हुए अपना आकलन करना चाहिए।

उन्होंने छात्राओं से परस्पर संवाद किया इस दौरान छात्राओं ने अपना आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं? फोकस कैसे करें? आदि प्रश्न किये, जिनके उत्तर उन्होंने बड़ी ही सहजता से दिए। इस अवसर पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता, भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल, मंच संचालिका  श्रीमती कविता सिलवाल के अलावा छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *