वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023
भोपाल
'राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के तहत 3 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की 28 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये जिनमें प्रमुख है इंडियन रॉबिन, मैगपाई रॉबिन, नाईट हेरॉन, ग्रे हैरान, व्हीट ऑय बज्जार्ड, ब्रॉन्जड विंग जकाना, व्हिस्टलिंग टील, पैराडाइस फ्लाईकैचर, लिटिल कार्मोरेंट एवं कॉपरस्मिथ बर्बेट आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी, ए.के. खरे. डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिफ तथा अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन बिहार एस.के. सिन्हा ने किया।
आज की अन्य प्रतियोगिताओं के रूप में प्रातः 11:00 बजे से मानव एवं वन्य-प्राणियों का "सह अस्तित्व संभव है' विषय पर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बुधवार 4 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम
कल 4 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 11:00 बजे से वन विहार स्थित विहार वीथिका में क्या जलवायु परिवर्तन एक मिथ (कल्पना) है?* विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। अन्य प्रतियोगिता के रूप में अपरान्ह 3.00 बजे से महाविद्यालयीन छात्र / छात्राओं के लिये "Painting on Mugs/T-Shirts" विषय पर जागरूकता के लिये सृजनात्मकता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।