November 15, 2024

लुआक्टा चुनाव के लिए व्हाट्सएप पर भी नामांकन कर सकेंगे शिक्षक

0

लखनऊ
 लुआक्टा कार्यकारिणी चुनाव की संशोधित अधिसूचना चुनाव अधिकारी डा. अयोध्या प्रसाद वर्मा ने जारी कर दी है। 28 अगस्त को मुमताज पीजी कॉलेज में होने वाले चुनाव कार्यक्रम के अन्तर्गत  नामांकन 25 अगस्त को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से किया जा सकेगा। ऑनलाइन नामांकन व्हॉट्सएप पर करने की सुविधा दी गई है। नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन देय होगा। ऑनलाइन नामांकन के लिए दो मोबाइल नम्बर 6387039129,  9838196438 जारी किए गए हैं। नामांकन पत्र 25 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक भेजना होगा।

शाम छह बजे सूची प्रकाशित की जाएगी। 26 अगस्त को नाम वापसी होगी। इसके साथ ही जो मतदाता मतदान के दिन अस्वस्थ होने की स्थिति अथवा किसी अन्य कारण से मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकते हैं, वे पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। पोस्टल बैलट प्राप्त करने के लिए शिक्षक-शिक्षिका को एक प्रार्थना पत्र संबंधित प्राचार्य से सत्यापित करा कर चुनाव अधिकारी को भेजना होगा।  
 
पोस्टल बैलट 27 अगस्त को सुबह 10  बजे से दोपहर दो बजे तक मुमताज पीजी कॉलेज से लिए जा सकते हैं। 28 अगस्त का मतदान और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे। लुआक्टा चुनाव एक अध्यक्ष पद , तीन उपाध्यक्ष पद, एक महामंत्री,  तीन संयुक्त मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक प्रतिनिधि पुस्तकालय, एक प्रतिनिधि शारीरिक शिक्षा, एक-एक संकाय प्रतिनिधि पर के साथ ही लखीमपुर, रायबरेली, सीतारपुर, हरदोई जिले में जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला संयुक्त मंत्री के नवसृजित एक-एक पदों के लिए मतदान होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *