एशियन गेम्स 2023: मेडल की दौड़ श्रीलंका बाहर, 2nd सेमीफाइनल PAK vs AFG, भारत का मुकाबला होगा किससे?
नई दिल्ली
एशियन गेम्स 2023 के तीन क्वॉर्टर फाइनल मैच खेले जा चुके हैं। पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को हराया, जबकि दूसरे में पाकिस्तान ने हांगकांग को धोया था। तीसरे क्वॉर्टर फाइनल मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में अफगानिस्तान ने आठ रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अब पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा, जबकि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में बांग्लादेश या मलेशिया से होगा, जिनके बीच आज ही चौथा क्वॉर्टर फाइनल मैच खेला जाना है।
एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट इवेंट के मेडल मैच 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि 6 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 6 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश या मलेशिया होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान होगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों के बीच 7 अक्टूबर को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला जाएगा, जबकि सेमीफाइनल में जीतने वाली दोनों टीमों के बीच गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा।
'जिंदा कैसे रहोगे'? इरफान ने पाकिस्तानी फैंस को लिया आड़े हाथ
भारत का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे से होगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स की तारीखें टकरा रही थीं, जिसके चलते भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी अलग टीम इस एशियन गेम्स में खेलने के लिए भेजी है। भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं। भारत ने पहला क्वॉर्टर फाइनल मैच 23 रनों से जीता था, जबकि दूसरा क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने 68 रनों से जीता था।