September 24, 2024

प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत, दाई पर आरोप

0

बाड़मेर.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रसव के दौरान मां और नवजात दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने दाई पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज कराया है। परिजनों को कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाने से मां और नवजात की मौत हुई है। घटना जिले के सदर थाना इलाके के मेघवालों का तला सनावड़ा गांव की है। 

क्या है पूरा मामला?

परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह विवाहिता झीनी देवी पत्नी नेनाराम (30) को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उन्होंने दाई को बुलाया था। लेकिन, दाई ने बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए प्रसव करवाया, जिससे नवजात की मौत हो गई। इसके बाद दाई ने प्रसूता को इंजेक्शन लगाया तो कुछ देर बाद उसकी भी हालत बिगड़ गई। उसे राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एससी एसटी एक्ट, हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज

घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने आरोपी दाई के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस ने विवाहिता और नवजात का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। गुरुवार को शव का पीएम कर परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *