November 26, 2024

निगम सभापति दुबे ने किया एक करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन

0

रायपुर

पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड में लगभग एक करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का बुधवार को नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने भूमि पूजन किया। विभिन्न स्थानों पर पेवर लगाने सहित विविध सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र करवायें जायेंगे।

वार्ड के छत्तीसगढ़ कॉलेज के समीप लगभग 98 लाख रुपए की लागत से गन्दे पानी की निकासी के सुगम प्रबंधन हेतु नए नाले का निर्माण अधोसंरचना मद से होगा। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति जोन 4 पदेन अध्यक्ष, वार्ड 57 के पार्षद प्रमोद दुबे ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकत्तार्ओं, नवयुवकों के साथ मिलकर श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न चौक- चौराहों एवं चबूतरों में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत सहित उनके जीर्णोद्धार के कार्य 9 लाख 95 हजार रुपए, विभिन्न सामुदायिक भवनों की आवश्यक मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य 7 लाख 49 हजार रुपए, कुंदरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख 21 हजार रुपए, फरिश्ता अपार्टमेंट, पेंशनबाड़ा एवं कुंदरापारा में जीपीएस एवं विकास के कार्य 5 लाख 23 हजार रुपए, पेंशनबाड़ा एवं शैलेन्द्र नगर में नाली, पुलिया निर्माण 10 लाख रुपए, काली माता मन्दिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य 1 लाख रुपए, उत्कल बस्ती कुंदरापारा में शेड का निर्माण 2 लाख रुपए, ईदगाह बैरन बाजार के समीप निर्माण कार्य 2 लाख रुपए, हिन्दू हाईस्कूल पेंटिंग, सुधार, मरम्मत एवं शौचालय निर्माण कार्य 3 लाख 27 हजार रुपए की लागत से करवाने भूमिपूजन हुआ ।

नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास को तत्काल स्वीकृति अनुसार वार्ड 57 में नए विकास एवं निर्माण कार्य स्थलों पर प्रारम्भ करवाने एवं सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर विकास कार्यों को जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *