November 26, 2024

अनुराग ठाकुर ने साधा केजरीवाल पर निशाना- ‘जांच जारी है, अब सरगना की बारी भी आएगी’

0

नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग आबकारी नीति मामले में जेल में हैं, लेकिन कथित घोटाले का सरगना अब भी बाहर है और उसकी बारी भी आएगी। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारा देकर सत्ता में आए थे वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए हैं।

‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारे वाले भ्रष्टाचार में डूबे
बुधवार को इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केजरीवाल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘लोग अरविंद केजरीवाल जी पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे पर तनाव देखा जा सकता है। ये वो लोग हैं जो ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का नारा लगाकर आए थे और अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए।'' मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब में वह सत्ता में आए और दो महीने के भीतर ही पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा।

जांच जारी है, सरगना की बारी भी आएगी
केजरीवाल जी के पास उस शराब घोटाले का कोई जवाब नहीं है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ा है। अब तक उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग जेल जा चुके हैं लेकिन सरगना अब भी बाहर है। जांच जारी है और सरगना की बारी भी आएगी।'' ठाकुर ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी ने जिनको ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा था वो पिछले एक साल से जेल में हैं। उन्हें प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दिया?'' उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे दो राज्य हैं जहां मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उनके पास से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ। उन्हें (मुख्यमंत्री को) इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने अब तक पद नहीं छोड़ा है। अब लोग उन्हें (आगामी विधानसभा चुनाव में) बाहर कर देंगे।''

कोई मुद्दा नहीं, तो अब वे जाति की राजनीति कर रहे
बिहार सरकार की जाति जनगणना के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा है कि उनकी सरकार गरीबों, वंचितों और शोषितों के लिए है। सबसे बड़ा समुदाय गरीब है और हमें उन्हें गरीबी से बाहर लाना है। मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले वर्षों में 18.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। आंकड़े बताते हैं कि देश में गरीबों के कल्याण के लिए काफी काम हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके अन्य सहयोगी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं, तो अब वे जाति की राजनीति कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *