सोना खरीदने के लिए अभी बेहतरीन मौका तो दिवाली का क्यों करें इंतजार
नई दिल्ली
धनतेरस-दिवाली पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका आपके हाथ से निकल जाएगा। सर्राफा बाजारों में महज 60 दिन में सोना जहां 2106 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं चांदी 6219 रुपये टूट चुकी है। अभी सोने का हाजिर भाव 56561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी 67427 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5871 रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें सर्राफा बाजारों में 5 मई को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी आज करीब 10000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
दिवाली तक हो जाएगी बहुत देर
सोने की गिरावट और आने वाले समय में इसके दाम पर हिन्दुस्तान से बातचीत में केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि अभी सोने में निवेश करने का बेहतरीन मौका है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती वैल्यू, अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड के रेट एकदम से गिरने लगे। घरेलू मार्केट में सोना 56500 और 57000 के बीच संघर्ष कर रहा है। नवंबर-दिसंबर तक इस स्तर पर सोने के रेट बने रह सकते हैं, लेकिन सस्ता सोना खरीदने के लिए दुनिया भर के सेंट्रल बैंक जैसे ही खरीदारी शुरू करेंगे, सोना 60000 से 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक जाएगा। वैश्विक वित्तीय बाजार में सोने की हाजिर कीमत अभी 1,800 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर पर है। यह 1900 तक जा सकता है। यानी अभी गोल्ड खरीदने का बेहतरीन मौका है।
अगर आज की बात करें तो अमेरिकी डॉलर में मुनाफावसूली और अमेरिकी सरकारी बांडों में गिरावट के कारण सोने की कीमत आज सुबह के सौदों के दौरान बढ़ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2023 की समाप्ति के लिए फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ₹56.825 प्रति 10 ग्राम पर खुला और बाजार की शुरुआती घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर ₹58,880 के इंट्राडे हाई स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 1,828.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बोली जा रही है।
सोने और चांदी की कीमतों के लिए महत्वपूर्ण स्तर: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,800 डॉलर से 1,850 डॉलर प्रति औंस के बीच घूम रही है, जबकि एमसीएक्स पर गोल्ड लगभग 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 63,000 रुपये से 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि हाजिर बाजार में यह 20 से 22 डॉलर प्रति औंस के बीच उतार-चढ़ाव कर रही है।
सोने की कीमतों पर क्यों है दबाव?
सोने की कीमतों में गिरावट के कारण पर प्रकाश डालते हुए एक्मे इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की कार्यकारी निदेशक और मुख्य रणनीतिकार सुगंधा सचदेवा ने कहा, "अमेरिका में लगातार उच्च ब्याज दरों पर बढ़ती चिंताओं के कारण डॉलर इंडेक्स में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर लगातार उछाल आया है और इसने सोने की कीमतों पर नीचे की ओर दबाव डाला।