November 25, 2024

जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो – कलेक्टर

0

रायपुर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला चिकित्सालय पंडरी, कालीबाड़ी और आयुर्वेदिक कैम्पस में स्थित 50 बिस्तर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामान्य ओपीडी के साथ आंख, श्रवण बाधित ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अस्पताल के दवाई स्टोर में पर्याप्त दवाई हो ताकि मरीजों को बाहर भटकना न पड़े।उन्होंने जिला अस्पताल पंडरी में डेंटिस्ट की पदस्थापना यथाशीघ्र करने की बात कही तथा हमर लैब में जांच की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसी तरह कलेक्टर ने कालीबाड़ी चिकित्सालय  में गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में व्यवस्था का निरीक्षण किया।आयुर्वेदिक कैम्पस में बने 50 बिस्तर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकतानुसार स्टाफ के नियुक्ति करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।उन्होंने बीमार लोगों के इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा । कलेक्टर ने अस्पताल में ओ पी डी के साथ प्रसव आदि की भी जानकारी ली और डॉक्टरों-नर्स और अन्य स्टाफ को बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में दवाई और अन्य उपकरण आदि भी अस्पताल में उपलब्ध रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, सीएमएचओ मीरा बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *